सरगुजा

कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज ने अजाक थाना घेरा, नारेबाजी
14-Feb-2025 9:36 PM
कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज ने अजाक थाना घेरा, नारेबाजी

 मामला कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 फरवरी। अजिरमा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी  सरिता पैकरा एवं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मधु सिंह को प्रवेश से रोकने और जातिसूचक अपशब्द का प्रयोग मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिला कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज ने आज आदिम जाति कल्याण थाने का घेराव कर आक्रोश जताया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम 6 बजे सरिता पैकरा एवं मधु सिंह अपने साथियों के साथ अजिरमा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूजा एवं दर्शन के लिए जा रहे थे, उसी दौरान भाजपा समर्थक द्वारा उन्हें मंदिर प्रवेश से रोका गया और जातिसूचक अपशब्द कहे। उसी दिन इस घटना की लिखित शिकायत आजाक थाने में की गई थी। किंतु 48 घंटे बीत जाने के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज ने आज आजाक थाने के घेराव का निर्णय लिया था।

थाने के घेराव के लिए सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस कार्यकर्ता बंगाली चौक पर एकत्र होकर जुलूस निकाला आजाक थाने आये और 2 घंटे तक धरना दिया।

इस दौरान वे लगातार पुलिस से अपराध दर्ज करने और कार्रवाई का निवेदन करते रहे, किंतु पुलिस की ओर से जांच के उपरांत अपराध दर्ज करने की बात कह लगातार टालमटोल किया गया। पुलिस के इस रवैये पर वहाँ मौजूद सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

पुलिस प्रशासन के अडिय़ल रवैये से आहत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरिता पैकरा ने कहा है कि  आदिवासी हूँ इसलिए मंदिर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस प्रशासन करवाई करने के बजाय टाल-मटोल कर रहा है। आदिवासियों को उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कि इस शासन-प्रशासन में उनकी कोई सुनवाई होगी। आज बेहद निराश हूँ और प्रण लेती हूँ आदिवासी सम्मान के लिए 17 फरवरी तक अन्न त्याग कर पंचायत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करूँगी और उसके उपरांत न्याय के लिए न्यायालय के शरण में जाऊँगी।

 2 घंटे के धरने के बाद भी पुलिस ने अपराध तो दर्ज नहीं किया, किंतु आंदोलनकारियों को यह लिखित आश्वासन दिया है कि जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि इस घटना को हुए 72 घंटे होने वाले हैं। हम पुलिस के रवैये से हैरान हैं। लगता है कि पुलिस दबाव में है। एक आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए भाजपाइयों द्वारा आदिवासी समुदाय के साथ किया गया नस्ली व्यवहार गंभीर है। यह घटना स्पष्ट करता है कि भाजपा का आदिवासी प्रेम मात्र दिखावा है।

कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से करने का निर्णय लिया है। यह भी कहा गया है कि 17 फरवरी तक कार्यवाही नहीं होने पर न्यायालय  के शरण में जाएंगे।

आज के इस घेराव एवं धरना में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अमृत मरावी, मधु सिंह, डॉ. अजय तिर्की, शफी अहमद, भानु प्रताप सिंह, तरुण भगत, विवेक पैकरा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news