सरगुजा

युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अद्भुत व्यक्तित्व कौशल
14-Feb-2025 9:32 PM
युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अद्भुत व्यक्तित्व कौशल

युवा संसद प्रतियोगिता राजनीति की नर्सरी-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 फरवरी। लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और युवाओं को संसदीय प्रणाली की समझ प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को आयोजित संभागीय युवा संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी वाकपटुता और तार्किक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का आयोजन  राजीव गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में संभाग के सभी जिले सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर - रामानुजगंज तथा मनेन्द्रगढ़ - चिरिमिरी - भरतपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी टीम में पचास बच्चे और दो मार्गदर्शक शिक्षक शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, स्पीकर, एवं विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों की भूमिकाएँ निभाई गईं। विद्यार्थियों ने संसद की कार्यप्रणाली को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, बहस और प्रस्ताव पारित किए गए।

  भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और संसद के सचिवालय के इस नवाचारी कार्यक्रम के उद्घाटन में स्वागत उद्बोधन में संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय ने कहा कि ‘युवा संसद प्रतियोगिता न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करती है, बल्कि उन्हें लोकतंत्र और संसदीय परंपराओं की गहरी समझ भी प्रदान करती है। ’

उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन हमारे युवाओं के लिए एक अद्भुत अवसर है, जहाँ वे लोकतंत्र की बारीकियों को समझ सकते हैं, अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचान सकते हैं। मुझे विश्वास है कि इस अवसर पर युवा संसद का इतिहास, उद्देश्य और इसके लाभों पर चर्चा करना अत्यंत प्रासंगिक रहेगा, जिससे हम सभी इस मंच के महत्व को और गहराई से समझ सकें।

 उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कर ने कहा कि आज के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना, उनकी नेतृत्व क्षमता को निखारना और उन्हें सामाजिक सरोकारों से जोडऩा है।

हमें गर्व है कि सुरगुजा संभाग के युवा न केवल शिक्षा, खेल और संस्कृति में आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी जागरूकता दिखा रहे हैं। युवा सांसद प्रतियोगिता को अशोक सिन्हा जिला शिक्षा अधिकारी जिला सरगुजा ने प्रेरित करते हुवे कहा कि यह मंच हमारे युवाओं को लोकतंत्र की बारीकियों को समझने, अपनी आवाज़ बुलंद करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है। युवा संसद में भाग लेने से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है ।                                 

युवा संसद प्रतियोगिता को प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक संचालक ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और इस लोकतंत्र की सफलता हमारे युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। युवा संसद का उद्देश्य केवल बहस करना या विचार-विमर्श करना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से हमें यह समझने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता में ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर कोरिया जिले की टीम को को विजेता तथा सरगुजा जिले की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल ने वक्ताओं के तर्क, प्रस्तुति शैली और विषय की गहराई को आधार मानकर निर्णय लिया।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को प्रोत्साहन स्वरुप व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाते हैं।                                                                  

   इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार कोरिया के माहिन जावेद अंसारी, सर्वश्रेष्ठ नेता प्रतिपक्ष पुरस्कार सरगुजा जिले की प्रतिभागी सांसद आस्था को, सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) पुरस्कार कोरिया जिले की प्रतिभागी सांसद सृष्टि दास, सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता पुरस्कार सबसे सटीक और प्रभावशाली प्रश्न पूछने वाले प्रतिभागी कोरिया जिले के प्रतिभागी सांसद वैष्णवी को। सर्वश्रेष्ठ स्पीकर (अध्यक्ष) पुरस्कार बलरामपुर जिले के प्रतिभागी सांसद पियुष चौबे को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष) पुरस्कार सरगुजा जिले की प्रतिभागी सांसद आंचल को दिया गया। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ पक्षीय सांसद कोरिया जिले के रूखसार परवीन तथा सर्वश्रेष्ठ विपक्षीय सांसद रितेश को दिया गया। कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में आशीष दुबे, सेवानिवृत्त सहायक संचालक, दिवाकर शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं लीना थॉमस, प्रभारी प्राचार्य सेजस सोहगा रहीं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमंत उपाध्याय ने बच्चों में परिणाम के तनाव को दूर करने के लिए मंच सम्हाला और नव उदित युवा गायकों को मंच में प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया, जिससे कुछ समय के लिए बच्चे अपना तनाव भूल गए।

 उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि युवा संसद जैसी प्रतियोगिताएं हमारे विद्यार्थियों में सार्वजनिक संवाद, तर्कशीलता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में मददगार साबित होती हैं।

 इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।    

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news