सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जुलाई। शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा उन्हें स्कूल ड्रेस, पाठ्यपुस्तकें और लड्डू वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में समिति सदस्य विकास पांडेय, रूपेश दुबे एवं संजीव वर्मा उपस्थित रहे। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अपने संबोधन में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों की प्रथम पाठशाला भी है। आज का यह उत्सव हमें याद दिलाता है कि हर नवप्रवेशी विद्यार्थी हमारे भविष्य का दीपक है। विद्यालय एवं पालकों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि इन बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर मिलें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास पांडेय ने कहा कि आज के इस आयोजन में बच्चों के चेहरे पर जो उत्साह है, वही हमारी प्रेरणा है। हम सब मिलकर एक ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जहाँ बच्चा न केवल पढ़े बल्कि सीखने की प्रेरणा भी पाए।
इस अवसर पर रूपेश दुबे ने कहा कि विद्यालय के प्रथम दिन का स्वागत यदि आत्मीयता और उत्साह के साथ किया जाए, तो बच्चा शिक्षा से जुड़ाव महसूस करता है। हमारा प्रयास है कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य भी प्राप्त हों।
संजीव वर्मा ने कहा कि शिक्षा में नवाचार समय की मांग है। विद्यालय को आधुनिक संसाधनों से युक्त करना एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि विद्यार्थी देश का जिम्मेदार नागरिक बन सके।
विद्यालय के प्राचार्य के.के. राय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। हम सभी के सहयोग से शिक्षा की लौ और अधिक उज्ज्वल होगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकगणों द्वारा किया गया।