सरगुजा

बिजली दर में बढ़ोतरी, कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर घेरा, सडक़ पर प्रदर्शन
18-Jul-2025 10:09 PM
बिजली दर में बढ़ोतरी, कांग्रेसियों ने बिजली दफ्तर घेरा, सडक़ पर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जुलाई। प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा 18 माह के कार्यकाल के दौरान चौथी बार विद्युत दरों में की गई वृद्धि के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर, अम्बिकापुर ग्रामीण एवं दरिमा के द्वारा संयुक्त रूप से विद्युत कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। सर्वाधिक वृद्धि किसानों के कृषि पंप के बिल में की गई है जो कि 50 पैसे प्रतियूनिट है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘बिजली न्याय ‘ के नाम से चरणबद्ध आन्दोलन का निर्णय किया हैं।  इसके तहत 16 जुलाई से 18 जुलाई तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा विद्युत कार्यालयों का घेराव किया जाना प्रस्तावित था। तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इस घेराव के लिए कांग्रेसजन आज रैली के रूप में नारा लगाते हुए राजीव भवन से सहायक यंत्राी के कार्यालय को रवाना हुए और वहां सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में यह मांग की गई है कि सरकार विद्युत दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिये युद्धस्तर पर अभियान चलाये। कांग्रेस ने यह मांग रखी है कि स्मार्ट मीटरों को वापस लिया जाये। कांग्रेस के शासनकाल में अम्बिकापुर शहर सहित सरगुजा जिले के लिये स्वीकृत विद्युत परियोजनाओं पर तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाए। विद्युत विभाग की लापरवाही से जान गंवाने वाले सुरेश सोनी के परिजनों को 1 करोड़ की मुआवजा राशि देने के साथ ही साथ दोषी विद्युत अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा   चलाकर उन्हें सजा दिलवाई जाए।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि भाजपा के नेताओं का यह कहना कि विद्युत दरों में की गई वृद्धि मामूली वृद्धि है। इससे फर्क नहीं पड़ेगा, पूरी तरह अमानवीय सोच है। प्रदेश सरकार ने 18 माह के अपने कार्यकाल में 4 बार बिजली की कीमतों में वृद्धि करते हुए कुल 80 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी है। एक सामान्य परिवार जो महीने में 300 यूनिट बिजली की खपत करता है, उस पर सीधे 240/रु का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस पर कर और अधिभार आदि को जोडने पर यह राशि और बढ़ जाएगी। सरकार एक तरफ कीमत बढ़ा कर आमजन पर बोझ डाल रही है, वहीं विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आ रही है।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अम्बिकापुर शहर को पूर्व उपमुख्यमंत्राी के द्वारा 2 बडे सब-स्टेशन की सौगात दी गई थी। इसका शिलान्यास भी हो चुका है। भाजपा की सरकार आने के बाद पुन: मोदीजी से इसका शिलान्यास करवा दिया गया, लेकिन आजतक इसका कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जो कि दुखद है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कीमते बढ़ा कर केवल वसूली न करे साथ ही वो आधारभूत ढांचे को भी मजबूत करे। ‘बिजली न्याय‘ आन्दोलन के तहत सरगुजा जिले में ब्लॉक कांग्रेस के स्तर पर विद्युत कार्यालयों के घेराव का कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। 22 जुलाई को जिला स्तर पर डीई कार्यालय का घेराव किया जाएगा।  इसमें जिला कांग्रेस कमेटी के साथ सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटिया शामिल होंगी।

रैली में अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव,शफी अहमद,  द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता,विनय शर्मा, मो इस्लाम, संजय विश्वकर्मा,दुर्गेश गुप्ता,सीमा सोनी,इंद्रजीत धंजल, नारद गुप्ता,मदन जायसवाल,रशीद अहमद,विकल झा, आशीष जायसवाल, लोकेश कुमार, शुभम जायसवाल, वेदप्रकाश शर्मा, शंकर प्रजापति, सोहन जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निक्की खान सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट