सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जुलाई। अंबिकापुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक स्थित वेलकम होटल के संचालक और कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आहत दीपक जायसवाल निवासी केदारपुर थाना अम्बिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जुलाई की शाम लगभग 5.30 बजे विकास सोनी, चुम्मा शर्मा उफऱ् दीपक शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह उफऱ् सिप्पू, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान एवं अन्य लोग सेहत भोजनालय से खाना खाकर बाहर निकले, जो अपने वाहनों को प्रार्थी के होटल के सामने बेतरतीब तरीके से खड़ी किये थे।
प्रार्थी के होटल के गार्ड सूरज द्वारा उन्हे अपने वाहन को सही तरीके से खड़ा करने के लिये बोल रहा था। इतने में सभी मिलकर गार्ड को गाली गलौज करने लगे, तब प्रार्थी द्वारा उक्त युवकों को गाली-गलौज करने से मना कर जाने की बात बोला, जो उक्त युवकों द्वारा प्रार्थी कों तुम बोलने वाले कौन होते हो कहते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये सभी युवक मिलकर हाथ मुक्का, लात से तथा स्टील के रॉड, हॉकी स्टीक से गार्ड को मारने लगे, तब प्रार्थी तथा इसके चाचा सतीश जायसवाल बीच बचाव करने गये तो इन लोगों के साथ भी मारपीट किये हैं मारपीट करने से प्रार्थी, उसके चाचा एवं होटल के गार्ड कों चोट आना बताया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के आहत गवाहों का कथन लेख कर घटना का सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन पर मामले मे पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आरोपी चुम्मा शर्मा उफऱ् दीपक शर्मा अंबिकापुर एवं विकास सोनी उफऱ् भोला सोनी अंबिकापुर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
फरार आरोपियों के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा अग्रिम जानकारी प्राप्त कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम अविनेन्द्र सिंह उर्फ सिप्पु अंबिकापुर, विशाल मिंज, राहुल सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी उर्फ सिद्ध, गोरा खान उर्फ मो. जावेद सिद्धकी सभी निवासी अम्बिकापुर का होना बताये।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी गोरा खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड जब्त किया गया है। आरोपी गोरा खान, विशाल मिंज एवं सिद्धार्थ त्रिपाठी के विरुद्ध पूर्व मे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी गोरा खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड जब्त किया गया है। आरोपी गोरा खान, विशाल मिंज एवं सिद्धार्थ त्रिपाठी के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हंै। मामले में अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है।