सरगुजा

म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी, 2 खाता धारक आरोपी गिरफ्तार
16-Jul-2025 10:57 PM
 म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी,  2 खाता धारक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,16 जुलाई। थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के 2 खाता धारक आरोपी को गिरफ्तार किया है।म्यूल एकाउंट के जरिये रकम लेनदेन कर आरोपीगण साइबर ठगी की घटनाओ कों अंजाम दे रहे थे। मामले मे शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार फर्जी मोबाइल नम्बर धारक के विरुद्ध साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ, नॉर्थ दिल्ली से समन्वय पुलिस पोर्टल में ऑनलाईन शिकायत दर्ज है। उपरोक्त ऑनलाईन शिकायत में शिकायत कर्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया है कि आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को फ़ोन कर लोन देने का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई है। उक्त शिकायत पर कार्यवाही किये जाने पर मामले में संदिग्ध मोबाईल नंबर की संलिप्तता पाई गई है। जो साइबर ठगी में उपयोग किये गए म्यूल एकाउंट से लिंक पाया गया है, जिसके बैंक खाता धारक रवि कुमार माझी के म्यूल अकाउंट में 25000/- रुपये एवं धीरज कुमार सिंह के म्यूल अकाउंट मे 27380/- रुपये प्राप्त होना पाया गया है। उपरोक्त बैंक खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले में थाना गांधीनगर में धारा 317(4), 318(4), 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा म्यूल अकाउंट खाता धारक आरोपी रवि कुमार माझी एवं धीरज कुमार सिंह का पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपना नाम  रवि कुमार मांझी नेहरू वार्ड सत्तीपारा,  धीरज कुमार सिंह बीचपारा फूंदुरडिहारी थाना गांधीनगर का होना बताया।

 आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए कुछ रकम के ऐवज मे अपना अपना खाता खुलवाकर अवैध सट्टा के रकम लेन-देन हेतु अन्य आरोपी को देना स्वीकार किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट