सरगुजा

टीचर्स एसो. ने नए संयुक्त संचालक व जिला शिक्षाधिकारी का किया स्वागत
18-Jul-2025 8:19 AM
टीचर्स एसो. ने नए संयुक्त संचालक व जिला शिक्षाधिकारी का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जुलाई। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अगुवाई में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के पदाधिकारियों  ने नवपदस्थ सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक (शिक्षा) संजय गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा डॉ. दिनेश झा से सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

संजय गुप्ता ने  संघ के पदाधिकारियों से परिचय कर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हम सभी शिक्षा जगत से जुड़े हुए एक परिवार की तरह है और किसी भी समस्या का समाधान हम आपस मे मिलजुलकर करेंगे । शासन के आदेशों निर्देशों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं सरगुजा के नए डीईओ श्री झा जी ने संघ को आश्वस्त किया कि मेरे कार्यकाल में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहेगा । शिक्षकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण किया जाएगा. जिले में बेहतर शैक्षिक वातावरण हेतु टीम भावना से मिलकर कार्य करेंगे।

 अधिकारी द्वय के  स्वागत करने वालों में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह,प्रांतीय पदाधिकारी भरत सिंह, जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह,मुकेश मुदलियार,अजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंह,काजेश घोष , रामबिहारी गुप्ता, नाजि़म खान,प्रशांत चतुर्वेदी, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, लखन राजवाड़े, सुशील मिश्रा, अमित सोनी, राकेश पांडेय, रमेश याज्ञिक,योअल लकड़ा,महेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता,ओम प्रकाश शाक्य , मदन गोपाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट