सरगुजा

11 सूत्रीय मांगों पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन
18-Jul-2025 8:17 AM
11 सूत्रीय मांगों पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सीएम ने नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर,17 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में मोदी की गारंटी लागू करने एवं 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के तहत सीतापुर विकासखंड में भी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े कर्मचारी संघों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री के नाम मोदी की गारंटी लागू करवाने एवं 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ सीतापुर के ब्लॉक अध्यक्ष पवन गुप्ता, राजस्व पटवारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दूधनाथ सिंह, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवी दयाल सिंह चौधरी, छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सहायक शल्यगय़ संघ के जिला अध्यक्ष डॉ रितेश जायसवाल, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव डॉ मनीष बरवा,प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष गोस्वामी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष शरद वर्मा, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तहसील सचिव राजेश गुप्ता, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ब्लॉक कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता,मीडिया प्रभारी गणेश यादव आदि उपस्थित रहे।

 फेडरेशन के अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने बताया कि यदि 22 अगस्त तक मोदी की गारंटी एवं 11 सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 22 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े समस्त संघों के कर्मचारी अधिकारी एक दिवस का अवकाश लेकर अपने-अपने विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट