सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने बदले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है?हर बार जब भूपेश बघेल जनता,किसानों और आदिवासियों के हक़ की बात करते हैं,तब ईडी भेजकर उन्हें डराने की नाकाम कोशिश की जाती है।
ना डरेंगे, ना झुकेंगे, और हर मोर्चे पर लड़ेंगे। आप चाहे जितनी ईडी भेज लो,भूपेश की आवाज़ दबा नहीं सकते। कांग्रेस एकजुट है, भूपेश के साथ है। विपक्ष का कर्तव्य है सरकार से जवाब मांगना। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल पूछने पर हमारे नेताओं को इस तरह लगातार निशाना बनाया जाना चिंताजनक है।