सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंचायत चुनाव: अफसरों की बैठक, दिशा निर्देश दिए
14-Feb-2025 7:15 PM
 पंचायत चुनाव: अफसरों की बैठक, दिशा निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 फरवरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़ में कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई।

बैठक में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को परस्पर बेहतर समन्वय के साथ अपने निर्धारित मतदान केन्द्रो के मतदान दलों से तालमेल करते  हुए मतदानकर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बेहतर मिलाप, मतदान दलों के सुरक्षित रवानगी, मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया के व्यवस्थित संचालन, वोटों की काउंटिंग पश्चात सुरक्षित वापसी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर कलेक्टर  प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ  इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पाण्डेय, एसडीएम सारंगढ़  प्रखर चंद्राकर, एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल, उप पुलिस अधीक्षक  अविनाश मिश्रा,एसडीओपी  सारंगढ़ स्नेहिल साहू के साथ ही जिले के थानाप्रभारी, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news