‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 फरवरी। पुलिस की वर्दी पहन लोगों के सामने रौब झाडऩे वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी तरीके से ग्राम महकम में घूमते हुए पकड़ा है।
प्रार्थी पुनीराम सागर निवासी वीर नारायणपुर भुसडीपाली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार को प्रात: 9 बजे वह घर के किसी काम से ग्राम महकम गया था। जहां पर एक घर में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति बैठा था। उस व्यक्ति के कंधे पर दो-दो स्टार तथा उत्तरप्रदेश पुलिस का बैच लगा हुआ था। पुलिस की वर्दी पहने उक्त व्यक्ति ने स्वयं को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करना एवं कोई काम होगा तो मुझसे कहना कहा।
रिपोर्ट पर चौकी सोनाखान थाना कसडोल में अपराध धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ करने पर पुलिस विभाग में नौकरी नहीं करना एवं उत्तर प्रदेश पुलिस का वर्दी खरीद कर पहनकर ग्राम महकम में लोगों के समक्ष स्वयं को पुलिस वाला हूं बताना स्वीकार किया गया है।
आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में ना होते हुए भी पुलिस की वर्दी पहनकर ग्राम महकम में घूमते फर्जी तरीके से घूमते हुए पाया गया। आरोपी से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी कपड़ा, जूता, बेल्ट, टोपी आदि जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी रोशन गौतम उत्तर प्रदेश निवासी है।