मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा समिति के सौजन्य से था भंडारा, इसी दौरान हुई थी कुछ बात
भाजपा ने कहा हमारा कथित विवाद से कोई संबंध नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 फरवरी। अंबिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजिरमा के राधेकृष्ण मंदिर में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी सरिता पैकरा व उनके साथ गए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने को लेकर राजनीति गरमा गई है।
कांग्रेस ने जहां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अजाक थाने में इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है तो वहीं भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा का इस कथित विवाद से कोई संबंध नहीं है।
मंदिर परिसर में समिति के द्वारा भंडारे का कार्यक्रम किया जा रहा था, जिस अरविंद मिश्रा पर आरोप लगाकर भाजपा को बदनाम किया जा रहा है उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है, वह पार्टी का ना तो सक्रिय कार्यकर्ता है और ना पदाधिकारी।
इस मामले को लेकर राधे कृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर हलदार का भी बयान सामने आया है, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि मंदिर परिसर में समिति के द्वारा हर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस आयोजन में अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला प्रत्याशी शोभा भगत के भी कुछ लोग वहाँ मौजूद थे और उन्हें लोगों के बीच अपनी बात रखनी थी, तभी सरिता पैकरा और उनके साथ कुछ लोग वहां पहुंचे और सभी ने मंदिर में दर्शन लाभ लिया।
इसी दौरान वहाँ उपस्थित लोगों में से किसी के द्वारा सरिता पैकरा को कहा गया कि उन्हें अपनी बात रखनी है वह प्रसाद ग्रहण कर उन्हें रास्ता दे और अपनी बात रखने का मौका दें।
उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से बस इतनी सी मामूली बात हुई थी, इसके बाद मै वहां से चला गया था,आगे क्या हुआ उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं होना बताया।
समिति के अध्यक्ष शंकर हलदार ने कहा कि विवाद को लेकर जिस अरविंद मिश्रा का नाम सामने आ रहा है और आरोप लग रहा है वह समिति का सदस्य नही भीड़ का हिस्सा था।समिति द्वारा भी अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी जाएगी।
विवाद से भाजपा का कोई
संबंध नहीं-रूपेश दुबे
अंबिकापुर के अजिरमा स्थित राधे कृष्णा मंदिर में कुछ व्यक्तियों के बीच हुई बातों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आरोप पर भाजपा सरगुजा ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर में यदि कोई बात हुई है तो इससे भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता का कोई संबंध नहीं है।
भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे ने बताया कि कांग्रेस वाले भाजपा पर निराधार आरोप लगाते रहे हैं जबकि पता लगाने पर यह बात सामने आ रही है कि किसी जनपद सदस्य प्रत्याशी के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया था, और वहां भंडारा में उपस्थित लोगों के बीच यदि कोई कहा सुनी या विवाद हुई है तो इस विषय को भाजपा से जोडऩा कांग्रेसियों का षड्यंत्र है।
कथित विवाद में भाजपाईयों के शामिल होने के आरोप का खंडन किया।मंदिर परिसर में हुई बातों के सत्यता की जानकारी मंदिर समिति के सदस्यों से भी ली जा सकती है।
श्री दुबे ने कहा कि निगम चुनाव में भाजपा के लिए जन समर्थन को देख कर कांग्रेस हताश हो गई है और अन्य लोगों के बीच हुई किसी बात विवाद को भाजपा से जोडऩे की कोशिश कर रही है जबकि भाजपा सरगुजा के किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता का इन बातों से कोई संबंध नहीं है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा ने मंगलवार देर रात आदिम जाति कल्याण थाना में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरगुजा राकेश गुप्ता के साथ इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आदिवासी समाज के होने के कारण उन्हें अजिरमा के राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया।
पुलिस को सौंपे गये आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद मिश्रा नाम का व्यक्ति जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बतला रहा था ने उन्हें यह कहते हुए कि मंदिर में भाजपा का कार्यक्रम है प्रवेश करने से रोका।
मंगलवार शाम 6 बजे घटी इस घटना के दौरान आरोपी ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता पैकरा उनके साथ मौजूद जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, विवेक पैकरा आदि को जातिसूचक गालियां देते हुए मंदिर प्रवेश से रोका। इस पूरी घटना को लेकर सरिता पैकरा ने मंगलवार देर रात घटना की लिखित सूचना दी है। इस मामले को लेकर सरगुजा एडिशनल एसपी अमलोक सिंह ढिल्लों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है।
कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस आज करेगी अजाक थाने का घेराव
जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पैंकरा और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ हुए दुव्र्यवहार के विरोध में और कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर आजाक थाना अम्बिकापुर का घेराव करने की सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अम्बिकापुर, सरगुजा को दी है।
आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा इन दोनों से दुव्र्यवहार कर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया गया और मंदिर में घुसने से मना कर दिया गया। आजाक थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद अभी तक दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा इस कृत्य का घोर विरोध करती है। शुक्रवार 14 फरवरी को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 12 बजे इस घटना के विरोध में आजाक थाना का घेराव किया जाएगा।