जगदलपुर, 13 फरवरी। शहर के धरमपुरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली अधेड़ महिला को ठोकर मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि धरमपुरा नंबर1 में रहने वाली सोनाबाई रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी, उसी दौरान जगदलपुर से पीजी कॉलेज मार्ग पर स्थित विशाल मेगा मार्ट के पहले बाइक सवार युवक ने पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना के बाद बाइक सवार युवक ने आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के समय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। महिला के परिजनों को जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पहुँच रात में बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।