बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 जनवरी। बस्तर जिले की नानगुर तहसील अंतर्गत ग्राम साडग़ुड़ में एक ही परिवार के 13 सदस्यों ने सनातन धर्म को पुन: अपनाया। संबंधित परिवार पिछले लगभग 15 वर्षों से ईसाई धर्म का अनुसरण कर रहा था। यह कार्यक्रम ग्राम समाज और क्षेत्र के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया गया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने किसी दबाव या प्रलोभन के बिना अपनी इच्छा से लिया है। उनका कहना है कि वे अपनी पारंपरिक संस्कृति और पूर्वजों की आस्थाओं से दोबारा जुडऩा चाहते थे। परिवार के अनुसार समाज के साथ रहकर सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में उपस्थित समाज प्रमुखों ने परिवार के निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर महारा समाज कचरा पाठी परगना संरक्षक एवं विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, धनुजय कश्यप, पीलाराम नाग, धनसाय भारती, देवी सिंह बघेल, शोभाबती बघेल, धबलू कश्यप, मदन कश्यप, सुरेंद्र चालकी, समत बघेल, जीवन दास, सुखराम कश्यप, तुलाराम, भोला मरकाम, विहिप जिला धर्म प्रसार प्रमुख देवेन्द्र कश्यप सहित ग्राम के समाज प्रमुख और ग्रामीण उपस्थित रहे।


