‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 फरवरी। दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत पर्यटन की संभावनाओं को नए आयाम दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्रावती नदी के तटवर्ती क्षेत्र में रिवर लॉज की अवधारणा को मूर्त रूप दिया ।
उल्लेखनीय कि है मुचनार जिला अंतर्गत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल रहा है, जहां इन्द्रावती नदी की धारा अपने पूरे सौन्दर्य के साथ अल्हड़ अठखेलियां करती हुई प्रवाहित होती है। नदी तट के दोनों ओर घने वनों का अनछुआ सौन्दर्य इसमें चार चांद लगा देता है।
‘‘मुचनार रिवर लॉज’’ का शुभारंभ करके जिला प्रशासन द्वारा एक ऐसा ही कदम उठाया गया है। जो प्रकृति प्रेमियों और सुकून की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान बनेगा। इस तरह आने वाले समय में ’’मुचनार रिवर लॉज’’ प्राकृतिक सुंदरता के बीच आरामदायक सुविधाओं से लैस एक बेहतरीन ठहराव स्थल साबित होगा।
मुचनार रिवर लॉज की विशेषताएं
इस रिवर लॉज की विशेषताओं की बात करे तो इस स्टे हाउस में नीचे और ऊपर मिलाकर कुल 8 कमरे निर्मित किए गए है। साथ ही दो बड़े बड़े ‘‘डायनिंग हॉल’’ सर्व सुविधायुक्त प्रसाधन कक्ष, 24 घण्टे पानी की सुविधा, और ऑर्डर पर भोजन की व्यवस्थाएं भी इसमें शामिल की गई है। खानपान में भी आम भोजन के अलावा पारंपरिक व्यंजनों को भी प्रमुखता दी गई है। जो पर्यटकों का महत्वपूर्ण आकर्षण होगा। साथ ही इस लॉज में पार्किंग की सुविधा, रूकने के लिए अलग अलग कमरे भी लिए जा सकेगें। गीदम से मुचनार रिवर लॉज की दूरी 20 किलोमीटर है। मुचनार ग्राम में इसके अवस्थिति उप स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बाजू में है। ग्राम छिंदनार से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इस रिवर लॉज को स्थानीय ग्रामीण युवा समूह के द्वारा संचालित किया जायेगा। जिससे इन युवाओं को सहज ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्व सहायता समूह के दीदियों को यहां भोजन स्वल्पाहार इत्यादि का जिम्मा दिया गया है। इसके फलस्वरुप पर्यटक दंतेवाड़ा के पकवानों का के स्वाद चख सकेंगे। बाहर से आए सैलानियों के लिए यहां भ्रमण की व्यवस्था, क्षेत्र के अन्य पर्यटन की जानकारी युवा समूह से ली जा सकेगी।
इसके अलावा पर्यटक यहां पर नदी किनारे‘‘नाईट कैंपिंग’’ जैसे आधुनिक पर्यटन की सुविधा भी ले सकेंगे। बहरहाल, मुचनार का रिवर लॉज पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।