दन्तेवाड़ा

अंदरुनी गांवों में चमक रहा शिक्षा का सूर्य
14-Jul-2025 3:51 PM
अंदरुनी गांवों में चमक रहा शिक्षा का सूर्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के दूरवर्ती ग्राम में भी शिक्षा की चमक नजर आ रही है। शिक्षा के प्रकाश से छात्रों का जीवन उज्ज्वल होगा।

जिले के वह कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला जबेली संचालित है। इस संस्थान में छात्रों की दर्ज संख्या बेहतर है, वही छात्रों की उपस्थिति भी उत्तम रहती है।

भवन की दरकार

इस विद्यालय में छात्रों को व्यवस्थित तरीके से बैठाने में परेशानी होती है इसका कारण शाला भवन का अभाव है। वर्तमान में छात्रों को संयुक्त रुप से भी बैठना पड़ता है। जिससे अध्ययन में असुविधा होती है। प्राथमिक शाला भवन के निर्मित होने से छात्रों को अध्ययन कार्य में आसानी होगी।

धारा प्रवाह सुनाई अंग्रेजी

प्राथमिक विद्यालय के पांचवी कक्षा के छात्र ने अंग्रेजी विषय के लेसन को धारा प्रवाह पढ़ कर सुनाया। जिससे छात्र में अंग्रेजी के विकसित होती समझ की जानकारी मिलती है। अधूरी क्षेत्र में अंदरुनी गांव में शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट आंका गया।


अन्य पोस्ट