‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 फरवरी। एनएमडीसी बचेली परियेाजना में 12 फरवरी को उत्पादकता दिवस मनाया गया। इसके साथ ही 18 फरवरी तक विचारों से प्रभाव तक: प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप्स के लिए बौद्धिक संपदा की सुरक्षा की थीम पर उत्पादका सप्ताह की शुरूआत हुई।
सप्ताह के दौरान परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, गृहणियों के लिए विभिन्न प्रतियेागिताओं जैसे स्लोगन, क्विज़, पोस्टर प्रतियेागिताओ का आयेाजन होगा। जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
औद्योगिक अभियंात्रिकी विभाग ने बताया कि इस सप्ताह का उदेश्य कर्मचारियेा के बीच उत्पादकता के महत्व को बारे में जागरूकता पैदा करना और उत्पादकता को बढ़ावा देना है।