सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज
13-Feb-2025 6:21 PM
पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी गांव गांव जाकर चुनाव चिन्ह के साथ गांव गली में चुनावी रंग जोर पकडऩे लगा है। जिपं सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के गांव गांव में उत्सव जैसा माहौल है । प्रत्याशियों को ग्रामीण परिवेश के मुताबिक ही निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे खास बात यह है कि - यह पार्टी आधार पर नहीं कराये जा रहे हैं। भले ही जिपं के लिए राजनीतिक दल अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करती है, लेकिन इसमें चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के मुताबिक ही प्रदान किए जाते हैं । प्रत्याशी अपने - अपने आवंटित चुनाव चिन्ह को लेकर गांव गांव गली गली अपने प्रचार में डूबे हुए हैं ।

जिला के सबसे महत्वपूर्ण और हाट सीट कहलाने वाला क्षेत्र क्रमांक 9 में एक तरफ पूर्व जपं अध्यक्ष संजय पांडे तो दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार चुनावी मैदान में ताल ठोक कर गांव गांव प्रचार में डूबे हुए हैं ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news