‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 फरवरी। एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भांसी में गत दिनों संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में एनएमडीसी बचेली परियोजना के कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वहीं सीएसआर विभागाध्यक्ष जोसे थॉमस, सिविल विभाग के प्रमुख केपी बंसोड़, कार्मिक उपमहाप्रबंधक एम. तिरूपति राव एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
मां सरस्वती की आरती एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने स्वागत भाषण में संस्था के पिछले 25 वर्षो की यात्रा को सभी के साथ साझा किया। उन्होंने बताया की हमारे आईटीआई के छात्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो की आईटीआई के साथ-साथ पूरे बस्तर क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने संस्था की उपलब्धियों तथा शत-प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट एवं एनएमडीसी के द्वारा दिए जा रहे सहयोग से आईटीआई के उन्नयन की बात कही और भविष्य में भी एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता व्यक्त की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य किया गया। जिसमे टयो डांस, देशभक्ति गीत, एवं आदिवासी नृत्य शामिल रहे।
श्री जोसे थॉमस ने कहा कि संस्थान में जल्द ही कोपा ट्रेड खुलने जा रहा है जिससे दंतेवाड़ा क्षेत्र की लड़कियों के लिए कंप्यूटर ज्ञान सीखने का अवसर उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही प्रबंधन के द्वारा संस्था के उन्नयन के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। मुख्य अतिथि महेश नायर ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते तथा छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर उन्होंने कहा की यहाँ के बच्चे तकनीकी क्षेत्र में कुशल होने के साथ-साथ अच्छे कलाकार भी है। साथ ही उन्होंने बताया की एनएमडीसी का ग्राम भांसी से पुराना रिश्ता रहा है एनएमडीसी की नीव इसी जगह से रखी गयी थी और एनएमडीसी डीएवी आईटीआई के माध्यम से यह रिश्ता और भी गहरा हो गया है। संस्थान ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना लिया है लेकिन अब इसे अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का लक्ष्य दिया।
संस्थान के सभी कर्मचारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के समूह अनुदेशक अर्धेंदु सरकार द्वारा एवं मंच सञ्चालन सत्यम कुमार सिंह, डेहल राम निषाद तथा छात्र कुनाल चंदा के द्वारा किया गया।