'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 12 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के बाद भैरमगढ़ ब्लॉक के 12 पंचायतों में सरपंच व 574 वार्ड पंच के पदों में निर्विरोध चुनाव हुआ है।
भैरमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआर साहू ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन व नाम वापसी के बाद जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत आने वाले 12 ग्राम पंचायतों में मर्रामेटा, टिन्डोडी, इतामपार, बैल, हुर्रागुवाली, जैगुर, कोडरोंजी, पोटेनार, फोल्लोड, कोतरापाल, मदपाल व बेचापाल के ग्रामीणों ने बैठकर सभी वार्डो के लिए एक एक पंच व एक सरपंच का नामांकन दाखिल कराया। जिससे निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी और निर्विरिध चुनाव हो गया।
सीईओ साहू ने ग्रामीण की इस सूझबूझ व एकता की सराहना करते हुए कहा कि अन्य पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेना चाहिए। सीईओ पीआर साहू के मुताबिक भैरमगढ़ पंचायत पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुल 60 ग्राम पंचायतों में से 12 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद बचे 48 पंचायतों में सरपंच के लिए 145 प्रत्याशी तथा 749 वार्डो में से 574 वार्डो में निर्विरोध निर्वाचन के बाद बचे 175 वार्डों में 370 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद सदस्य के 15 क्षेत्रों में कुल 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे है। भैरमगढ़ एसडीएम विकास सर्वे व सीईओ पीआर साहू ने सभी अभ्यर्थियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण व शालीनता से निर्वाचन में भाग लेने का आग्रह किया है।।