चारामा,11 फरवरी। नगर पंचायत चारामा में अध्यक्ष एवं पार्षदों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। नगर में उत्साह क़े साथ चुनाव शान्ति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ।
सुबह 8 से 5 बजे तक नगर क़े 15 बूथ केन्द्रों में लगभग 88. 43 प्रतिशत मतदान हुआ,वहीं कांकेर जिले में सर्वाधिक मतदान चारामा नगर पंचायत में हुआ, जो की चारामा नगर पंचायत क़े इतिहास में भी पहली बार हुआ।
नगर क़े इस चुनाव में अध्यक्ष क़े लिए कांग्रेस और भाजपा क़े बीच सीधी टक्कर है । वहीं वार्ड क्रमांक 02,06,09,10,12,14 और 15 क़ो छोडक़र पार्षद क़े सभी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की सीधी टक्कर देखी जा रही है।
हालांकि काफ़ी लम्बा समय होने क़े चलते मतदान केन्द्रों में कहीं पर भी एकदम से भीड़ नहीं पड़ी। मतदाताओं ने बड़ी आसानी से मतदान किया।
सुबह 8 से 10 बजे तक नगर में 25.28 प्रतिशत, 10 से 12 बजे तक 51.58 प्रतिशत, 12 से 2 बजे तक 74.04 प्रतिशत, 02 बजे से 04 बजे तक 86.19 प्रतिशत और 04 बजे से 05 बजे तक 88.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वही नगर में कुल 7443 मतदाताओं में 6582 मत पड़े.जिसमे वार्ड कमांक 01 मे 492 में 457, वार्ड 02 में 581 में 521,वार्ड 03 में 594 में 540,वार्ड 04 में 485 में 454,वार्ड 05 में 547 में 463,वार्ड 06 मे 455 में 410, वार्ड 07 में 500 में 464,वार्ड 08 में 556 में 465, वार्ड 09 में 518 में 465,वार्ड 10 में 454 में 422, वार्ड 11 में 275 में 248, वार्ड 12 मे 229 में 211, वार्ड 13 मे 619 में 518,वार्ड 14 में 520 में 424, और वार्ड क्रमांक 15 में कुल 648 में 520 मतदाताओं ने मतदान किया।
मतदान क़े दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया, वहीं वार्ड क्रमांक 06 क़े लिए मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन में खराबी क़े चलते दूसरी मशीन लगायी गई, तब जाकर मतदान शुरू हुआ,वहीं नये मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया, कई जगह 80 से अधिक उम्र क़े बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे।
मतदान क़े बाद अंतिम आंकड़े जारी करने क़े बाद मशीनों क़ो नगर पंचायत स्ट्रांग रूम में सील किया गया। सील करने क़े दौरान रिटर्निंग ऑफिसर क़े साथ मतदान दल, प्रत्याशी एवं सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं मतदान ख़त्म होने क़े बाद अब प्रत्याशियों क़ो परिणामों क़ो लेकर चिंता भी सताने लगी हैं। वहीं 15 फरवरी क़ो नगर पंचायत कार्यालय से ही सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।