लखनपुर में सर्वाधिक 80.02, सीतापुर में 75 और सबसे कम अंबिकापुर में 60 फीसदी मतदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 11 फरवरी। शहर सरकार चुनने अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह दिखा। मतदान दिवस पर युवा,बुजुर्ग महिला एवं पुरुष लाइन में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया और मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
भाजपा-कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा से महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने मतदान उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला है वह निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की अपनी मां को व्हीलचेयर में लेकर मतदान करने पहुंचे। मतदान उपरांत श्री तिर्की ने कहा कि जनता के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि उनकी जीत सुनिश्चित है।
नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ है। मेयर के लिए 6 और 48 वार्ड पार्षद के लिए 124 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
इस चुनाव में एक लाख 21 हजार 454 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते परंतु आखरी समय तक लखनपुर में सर्वाधिक 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों ने 80.75 एवं महिलाओं ने 79.37 प्रतिशत मतदान किया। सीतापुर नगर पंचायत में 75 प्रतिशत मतदान हुआ,जिसमें पुरुषों ने 73.76 एवं महिलाओं ने 76.18 प्रतिशत मतदान किया।
सरगुजा जिला में अंबिकापुर नगर निगम में वोटिंग परसेंटेज इस बार सबसे कम रहा,यहां शाम 4 बजे तक पुरुष मतदाताओं ने 56.34 प्रतिशत व महिलाओं ने 53.43 प्रतिशत के साथ कुल 54.85 प्रतिशत मतदान किया। शाम 5:00 बजे तक एवं उसके बाद अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में वोटिंग परसेंटेज का यह आंकड़ा लगभग 60 प्रतिशत के आसपास पहुंच सकता है।
नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की अपने वार्ड में अपनी मां को व्हीलचेयर से मतदान केंद्र लाते हुए देखे वहीं भाजपा की प्रत्याशी मंजूषा भगत ने अपने वार्ड में पहले मतदान किया।
नगर के हर सागर तालाब के समीप मतदान केंद्र में जहां फर्जी वोटिंग को लेकर कुछ देर विवाद की स्थिति बनी रही वही कई जगह छुटपुट विवाद भी देखने को मिला। इसके अलावा शहर के 48 वार्ड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। नगर निगम चुनाव में अहम मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। 15 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे।
अंबिकापुर नगर निगम में 143 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुरक्षा में 500 से अधिक जवान और 700 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव में एम 2 टाइप के ईव्हीएम का इस्तेमाल किया गया। इसमें एक ही बैलेट यूनिट पर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के मत डाले गए ।
अंबिकापुर निगम में 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 59 हजार 644 और महिलाओं की संख्या 61 हजार 800 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 हैं। जिस प्रकार से मंगलवार की शाम तक वोटिंग परसेंटेज सामने आया है उसे देखते हुए दोनों ही मुख्य दलों में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर अजय तिर्की और भाजपा की प्रत्याशी मंजूसा भगत दोनों ने जीत का दावा किया है।
सास-बहू ने किया मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आयोजित मतदान प्रक्रिया में नगर निगम पालिका के मल्टीपरपज स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 86 पर एक अनूठी जोड़ी ने मतदान कर लोकतंत्र की मिसाल पेश की। 70 वर्षीय बेला देवी ने अपनी बहू अनिता कन्हैया के साथ मतदान कर अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभाई।
बेला देवी ने बताया कि वह पिछले कई दशकों से लगातार मतदान कर रही हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी बहू के साथ मिलकर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लिया है। उन्होंने कहा, मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। हमें अपने वोट का सही उपयोग करना चाहिए ताकि अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें।
उनकी बहू अनिता कन्हैया ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,मैं हमेशा से अपनी सास के साथ मतदान करने की प्रेरणा लेती हूं। उनका अनुभव और समर्पण मेरे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने ने कहा कि हमने मतदान कर समाज और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं।
संभागयुक्त व आईजी,
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सरगुजा संभागयुक्त नरेन्द्र दुग्गा एवं सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग द्वारा मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 75, 76, 77, 109, 107, 108, 84, 85, 86, 99, 100, 101, 102 का निरीक्षण किया । उन्होंने मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान कार्यों का जायजा लेकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान मतदान कराने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर सीतापुर पहुंचे । जहां उन्होंने बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 06, 07, 08 एवं 10, का निरीक्षण किया।
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला सरगुजा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन ने आज मतदान दिवस पर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रकिया का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों से मतदान के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा गम्भीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों से भी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली।
कलेक्टर विलास भोसकर ने किया मतदान
कलेक्टर विलास भोसकर ने शासकीय प्राथमिक शाला पुलिस लाइन मतदान केंद्र क्रमांक 59 में पहुंचकर सपत्निक आम मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया तथा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।उन्होंने इस अवसर पर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।