दुर्ग

म्युनिसिपल चुनाव: मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह
11-Feb-2025 3:48 PM
म्युनिसिपल चुनाव: मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी।
जिले के नगरीय निकायों में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है।
सुबह से मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हो चुका था, वहीं दोपहर 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। दुर्ग निगम के सिकोला बस्ती स्थिति 3 मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन में समस्या के चलते घंटा भर विलंब से मतदान शुरू हुआ पोटियाकला मतदान केंद्र में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने केंद्र निरीक्षण के दौरान काफी वृद्ध महिला को व्हील चेयर में खुद से मतदान केंद्र पहुंचाया।

समाचार लिखे जाने तक दुर्ग निगम के अधिकांश केन्द्रों में लंबी लाईन लगी हुई थी जिले के जिन नगरीय निकायों में चुनाव हो रहे हैं वहां कुल 3 लाख 38 हजार मतदाता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news