‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी मंगलवार को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
रविवार शाम 5 बजे से चुनावी शोरगुल थम गया। सोमवार को प्रत्याशी घर- घर-घर जाकर जनसंपर्क किये।
ज्ञात हो कि प्रत्याशी चयन के बाद से ही जहां एक ओर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में प्रचार करने में जुटे हुए हैं। वहीं कुछ टिकट न मिल पाने पर पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतर कर एड़ी चोटी का जोर लगाए। प्रचार थमने के पहले कांग्रेस और भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और वोट मांगा।