‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। बाजार चौक में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में 8 फरवरी की रात्रि में पुख्ता सूचना के आधार पर बाजार चौक ग्राम बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए रखे आरोपी आकाश उर्फ कोको यादव 24 साल निवासी बाजारपारा बोरी के कब्जे से 20 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2600 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।