राजनांदगांव

मंगलवार को प्रत्याशियों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद, मतदान दल रवाना
10-Feb-2025 3:01 PM
मंगलवार को प्रत्याशियों की किस्मत होगी  ईवीएम में कैद, मतदान दल रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव के महापौर और पार्षद पद के लिए जंग लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत मंगलवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम में कैद हो जाएगी।

11 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाता बूथ केंद्रों में नजर आएंगे। इधर मतदान कराने के लिए दल अलग-अलग बूथों में ईवीएम मशीन लेकर रवाना हो गए हैं। स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान कर्मियों से मुलाकात की। कल  11 फरवरी को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव 51 वार्डों के एक लाख 35 हजार 151 वोटर्स अपने मतों का प्रयोग कर अपने वार्ड का पार्षद और नगर निगम के महापौर का चुनाव करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाता हैं। जिसमें 70  हजार महिला मतदाता और 65 हजार 17 मतदाता है।  महापौर पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं पार्षद पद के लिए 51 वार्डों से 176 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। उक्त प्रत्याशियों का चुनाव करने कल 11 फरवरी को सुबह से मतदान केंद्रों में अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

राजनांदगांव नगर निगम समेत डोंगरगढ़ नगर पालिका, डोंगरगांव नगर पंचायत, छुरिया और एलबी नगर पंचायत में मतदान को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। 
वहीं चुनाव का परिणाम 15 फरवरी को किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news