कांग्रेस को सबक सिखाने का किया आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार बनते ही तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांववासियों से कहा था कि विकास की उनकी सूची में राजनांदगांव का नाम नहीं है। उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया और 5 वर्षों तक डॉ. रमन सिंह के इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों तक राजनांदगांव में ऐतिहासिक विकास के प्रतिमान स्थापित किए गए थे। प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य हुए, परंतु कांग्रेस सरकार के आते ही सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया। डॉ. रमन सिंह की जनहितकारी योजनाओं को ब्रेक लगा दिया गया। शिक्षा हब परियोजना जिसके तहत गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा एवं कोचिंग उपलब्ध कराना था।
इसके लिए रानीसागर के पास शिक्षा हब की नींव भी रखी गई थी। जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद छात्रों को मुक्त कोचिंग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना था, इसलिए राजनांदगांव के विकास के विरोधी ऐसे कांग्रेसी पार्षदों एवं महापौर प्रत्याशी को 11 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान कमल फूल में कर कांग्रेस को सबक सिखाने का आह्वान किया।