‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी। जिले में मतदाताओं को मतदान करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रभा पयासी के द्वारा डोमनापारा तथा ग्राम पंचायत साल्ही के कोड़ाकूपारा में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में ग्राम की नव युवतियों, ग्रामीण महिलाओं तथा ग्रामीण पुरूषों का एकत्र कर मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इसके साथ ही सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली आयोजन के दौरान उन्होंने मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के लिये विभिन्न प्रकार के नारों का वाचन किया।