बलौदा बाजार

भूपेश ने अध्यक्ष-पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा
09-Feb-2025 10:01 PM
भूपेश ने अध्यक्ष-पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 फरवरी। स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। हजारों के संख्या मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस के सरकार के समय सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा जा रहा था जिसमें किसान व व्यापारी प्रमुख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार के घटना जो घटित हुई उसके लिये सरकार दोषी रही। लोहारडीह की घटना भी निंदनीय रही। भाजपा की सरकार ने कई महापुरुषों के नाम से चल रही योजनाओं को भी बंद कर दिया। हमारी सरकार गेम चेंजर थी, सत्तापक्ष महापुरुषों के नाम से संचालित योजनाओं में नेमचेंजर बनकर कार्य कर रही है।

इस सरकार में कोई भी नया राशन कार्ड नहीं बन रहा है। महतारी वंदन योजना में एक बार नाम जुडऩे के बाद दूसरा नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। सत्ता पक्ष किसानों का धान नहीं खरीदने के मानसिकता मे थी। हमारे विरोध करने पर किसानों का धान खरीदा गया।

भूपेश बघेल ने कहा कि शहर मे आतंक व भ्रष्टाचार व्याप्त रहा है और इस विसंगति को जनता ही ठीक कर सकता है उन्होंने कहा कि जनता के वोट मे वह ताकत है जो अर्श से फर्श पर उतार सकता है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल व 31 वार्डो के कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर कांग्रेस कि सत्ता नगर पालिका मे बैठाये तो नगर कि जनता को हर अवसर व मौके का लाभ मिल सकता है ।

कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन ने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में मुझे अवसर दिया है परंतु उस पर जनता का मुहर लगना बाकी है जिसके जनादेश से कांग्रेस कि सत्ता नगर पालिका में बैठ सके। कहा कि जनता नगपा अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में मुझे अवसर देती है तो मैं हर परिस्थिति में जनता के लिये उपलब्ध रहूंगा।

वहीं विधायक इन्द्र साव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस तरहा क्षेत्र कि जनता ने कांग्रेस के विधायक को क्षेत्र से जिताया है उसी तर्ज पर नगपा से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी व 31 पार्षदों को जनादेश देकर नगर के सत्ता मे बैठायेगी वही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर  ने कहा कि नगर पालिका मे कांग्रेस कि सत्ता बैठैगी  सत्तापक्ष हर स्तर पर मापदंड अपना रही है परंतु जनता इन मापदंडों का स्पष्ट बहुमत से करारा जवाब देगा।

कार्यक्रम का संचालन सुशील शर्मा द्वारा किया गया। उक्त अवसर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सुनील माहेश्वरी बसंत भृगु अरुण यदु सहित नेता  व कार्यकर्तागण भारी संख्या मे मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news