रायपुर

ड्रंक एंड ड्राइव अभियान में 18 पकड़ाए, 16 कार वाले थे
09-Feb-2025 9:36 PM
ड्रंक एंड ड्राइव अभियान में 18 पकड़ाए, 16 कार वाले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। पुलिस ने शनिवार रात व्हीआईपी रोड पर एयरपोर्ट तिराहा तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।व्हीआईपी रोड अटल नगर नवा रायपुर जिला रायपुर क्षेत्रातर्गत लगातार चारपहिया एवं दोपहिया वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव करते  16 कार चालकों,  एवं 2 बाइक सवारों के विरुध्द धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  सिविल लाईन  क्षेत्र में  तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाये जाने वाले चारपहिया वाहन के विरुध्द 281, 125(्र) क्चहृस् की कार्यवाही कर पृथक से 185 मोटर यान अधिनियम की कार्यवाही कर वाहन जप्त कर पृथक-पृथक इस्तगाशा  न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।

इस अभियान में नया रायपुर माना एवं विधानसभा अनुविभाग के माना कैम्प राखी मुजगहन, गोबरा नवापारा अभनपुर, मदिर हसौद आरंग, खरोरा, विधानसभा थाने का बल लगाया गया था ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news