राजनांदगांव

मां के दूध को ललकारना भाजपा प्रत्याशी का हल्कापन - ओस्तवाल
09-Feb-2025 3:52 PM
मां के दूध को ललकारना भाजपा प्रत्याशी का  हल्कापन - ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए मां के दूध को ललकारना भाजपा के महापौर प्रत्याशी  मधुसूदन यादव का हल्कापन जनता के सामने आ गया। 

पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव द्वारा कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को जो राजनैतिक फायदे के लिए किसकी मां ने दूध पिलाया है, जिस शब्द का उपयोग भरे सार्वजनिक मंच में किया गया, वह संस्कारधानी नगरी की आम जनता का अपमान है, क्योंकि राजनैतिक दो विचार धाराओं की लड़ाई है, क्योंकि महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने राजनांदगांव में विकास नहीं होगा तो डॉ. रमन सिंह को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा, वह राजनैतिक शब्द था, लेकिन मधुसूदन यादव द्वारा जो हल्के शब्दों का प्रयोग जो किया गया, वह राजनैतिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

 


अन्य पोस्ट