‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी ने दिल्ली में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त करते कहा कि लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहते केजरीवाल की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाए और अहंकार पर दिल्ली की जनता ने करारा वार किया है । केजरीवाल और सिसोदिया की निजी हार ने यह तय कर दिया कि देश विरोधी गतिविधियों एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली आप पार्टी के सितारे अब अस्त हो गए है ।
श्री डुलानी ने कहा कि आप पार्टी ने जेएनयू में लगाए गए देश विरोधी नारे का समर्थन कर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया था। पंजाब में खालिस्तान समर्थकों के सहयोग से सरकार बनाई । भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के समय सेना से इसका सबूत आम आदमी के नेता ने पूछा था। ऐसी देश विरोधी पार्टी को दिल्ली की देवतुल्य जनता ने सबक सिखाया है । अहंकार की हार हुई और मोदी गारंटी की जीत हुई है। इसके लिए वे दिल्ली की जनता को साधुवाद देते हैं और दिल्ली की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है, भारी समर्थन दिया है उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय में दिल्ली को देश की समृद्ध राजधानी के रूप में विकसित करेंगे और मोदी की गारंटी दिल्ली में लागू कर विकास का नया आयाम स्थापित करेंगे। अब दिल्ली को भाजपा केंद्र बिंदु बनाकर मॉडल राज्य बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएगी। दिल्ली की इस जीत पर सुरेश डुलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इसका श्रेय देते उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।