बलौदा बाजार

मनरेगा मजदूरों ने लिया शतप्रतिशत मतदान का संकल्प
09-Feb-2025 3:12 PM
मनरेगा मजदूरों ने लिया शतप्रतिशत मतदान का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 फरवरी।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्यक्षेत्र पर रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। 

सभी पंजीकृत श्रमिकों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में गोष्ठी कर शत-प्रतिशत मतदान, अपने मताधिकार का उपयोग एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने शपथ दिलाई गई।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के 5 विकासखंड अंतर्गत ग्रामो में लगभग 5837 कार्य संचालित हैं जिसमें करीब 14721 श्रमिक नियोजित हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों क़ो  गांव में ही काम दिलाया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news