कोण्डागांव

मवेशी तस्करी का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
08-Feb-2025 10:21 PM
मवेशी तस्करी का फरार  मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 फरवरी। विश्रामपुरी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मवेशी तस्करी के मुख्य आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह पहले भी मवेशी तस्करों के सरगना के रूप में सक्रिय रहा है। 

घटना 18 जुलाई 2024 की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुधावा, जिला कांकेर की ओर से एक ट्रक में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लादकर विश्रामपुरी थाना क्षेत्र से होकर ओडिशा के कत्लखाने ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मालगांव चौक, मेन रोड पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ देर बाद पुलिस ने अशोक लीलैंड ट्रक (एपी-29 टीए 3959) को रोककर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक में छोटे-बड़े और वृद्ध मवेशियों को जबरन ठूंसकर भरा पाया गया। 

पुलिस ने मौके से दो तस्करों मो. इस्माईल और पथी बदैया दोनों निवासी तेलंगाना को हिरासत में लिया। इसके अलावा ओंकार कुर्रे, निवासी पाईकभाटा और रामेश्वर चतुर्वेदी, निवासी कानाडिही, ओडिशा को विवेचना के पश्चात अभियोग पत्र के साथ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। 

इस मामले में मुख्य आरोपी छन्नूगिरी गोस्वामी उतई, जिला दुर्ग अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, जिसके तहत 335 बीएनएस के तहत आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। विश्रामपुरी पुलिस ने 7 फरवरी को आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news