रायपुर

एसी के भीतर लगे कॉपर वायर केबल पाइप चुराने वाले दो गिरफ्तार
08-Feb-2025 6:32 PM
 एसी के भीतर लगे कॉपर वायर केबल पाइप चुराने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर, 8 फरवरी। एसी के भीतर लगे कॉपर वायर केबल पाइप चुराने वाले एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन लोगों से विप्र नगर रायपुरा  में 10,000 रूपये कीमत के कॉपर वायर केबल बरामद किए गए हैं।  विप्र नगर रायपुरा निवासी

चन्द्र कुमार शर्मा 44 वर्ष  थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 दिसंबर 24 को उनके घर लगे  हिटाची कंपनी के एसी के अंदर लगा 02 कम्प्रेशर, 04 क्वाइल एवं पंखा एसी के अंदर का सामान कीमत करीब10,000 रूपये को चोरी कर लिए गए थे। करीब डेढ़ माह की पड़ताल पर कुणाल नेताम  19  बी एस यु पी कालोनी संकल्प अस्पताल के पीछे सरोना को पकड़ा। उससे एसी का कापर पाइप कुल वजन 5 किलो 80 ग्राम कीमत करीबन 10,000 रूपये को जप्त किया?। कुणाल को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट