‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 फरवरी। गोबरा नवापारा नगर पालिका के अध्यक्ष पद एवं सभी 21 वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू वार्डों में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,जीत सिंह,चंद्रहास साहू सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
नगर पालिका गोबरा नवापारा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी स्वर्ण जीत कौर एवं पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 2 से राम रतन निषाद,वार्ड क्रमांक 3 से सावित्री निर्मलकर,वार्ड क्रमांक 4 से संध्या राव,वार्ड क्रमांक 21 से अजय साहू, वार्ड क्रं 20 से सुरेंद्र साहू,वार्ड क्रं 14 से योगिता नोहर कंसारी,वार्ड क्रं 13 से रुखमणी बजरंगी कंसारी के लिए सभी वार्डों में सभा लेकर पुर्व धनेंद्र साहू ने जनता से कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर सभी कांग्रेसी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए जनता से अपील की।