गरियाबंद

नए सत्र के लिए एनईपी 2020 पर कार्यशाला
14-Jul-2025 4:31 PM
नए सत्र के लिए एनईपी 2020 पर कार्यशाला

नवापारा-राजिम, 14 जुलाई। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में एनईपी 2020 (नई शिक्षा नीति 2020) और नए सत्र के लिए प्रभावी शिक्षण को ध्यान में रखते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सबसे पहले एनईपी को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि आने वाले सत्र में हमें अपनी शिक्षा को और भी बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में बीएचयू वाराणसी के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र साहू उपस्थित थे। सबसे पहले नोडल अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने इस कार्यशाला के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसके बाद डॉ. साहू ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि प्राचीन, मध्य और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में क्या बदलाव आए हैं। भारत में शुरू से ही एक समृद्ध शिक्षा प्रणाली रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कई बदलाव हुए हैं। यह एक विकल्प आधारित पाठ्यक्रम है, इसमें बहु-विषयक, क्रेडिट बैंक जैसी प्रणालियाँ शामिल हैं।

 डॉ. साहू ने इसके परिप्रेक्ष्य को गहराई से समझाया। उपस्थित प्राध्यापकों की कई शंकाओं का समाधान भी किया गया।

उप-प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने डॉ. गजेंद्र साहू का आभार व्यक्त किया और प्राचार्य डॉ. शोभा गवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग एवं योगदान रहा।


अन्य पोस्ट