गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जुलाई। सावन मास के पहले सोमवार को स्वयंभू शिवलिंग भगवान भूतेश्वरनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।
भगवान भूतेश्वरनाथ की ऊंचाई हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है, बताया जाता है इसकी ऊंचाई 80 फीट और गोलाई 210 फीट है, स्वयंभू शिवलिंग होने के चलते यहां लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बता दें कि सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में कांवरियों का जलाभिषेक और पूजा-पाठ का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भूतेश्वरनाथ महादेव को जल चढ़ाया और मनोकामनाएं मांगी। पूरा वातावरण हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंज उठा था, पवित्र सावन माह भगवान शिव जी की भक्ति और आराधना का खास महीना माना जाता है, पहले सोमवार को ओडि़शा, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में कांवरिए और श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे हुए थे, बता दें कि पूरे सावन श्रद्धालु भगवान शिव जी की भक्ति में रमे नजर आएंगे।