दन्तेवाड़ा

छग सांस्कृतिक समिति के मिलन समारेाह में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ
08-Feb-2025 2:02 PM
छग सांस्कृतिक समिति के मिलन समारेाह में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 फरवरी।
छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली द्वारा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह  का आयोजन किया गया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मनाये गये इस कार्यक्रम में कुशल साहू की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति से लोग आनंद से झूमते नजर आए।

समिति के महासचिव महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि इस बार पारिवारिक मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ी महिला समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा और देसी पापड़ बनाया गया और महिला समूह द्वारा ही व्यस्थित तरीके से परौसा गया। छत्तीसगढ़ी सब्जी में जिमीकांदा, भजिया डुबकी, पताल चटनी बनाया गया था। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, पी. रामययण, सौरभ कुमार, तिरूपत राव सहित अन्य विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी, समिति से इंद्रजीत हिरवानी, धुव कुमार, नरेन्द्र वर्मा, भगवानदीप, अरूण कुंभकार, महेन्द्र, कलम सिंह, गिरीश, अखिलेश, अमृतलाल यदु, कामता प्रसाद, केामलकंात, देवन्द्र वर्मा, खेमेन्द्र वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, कीर्तन साहु, लोकेश साहु एवं अन्य की मौजूदगी रही। 
 


अन्य पोस्ट