बीजापुर

मनोज निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित
07-Feb-2025 10:12 PM
मनोज निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए है। भाजपा समर्थित व निर्दलीय उमीदवारों के नाम वापस लेने से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए है।

ज्ञात हो कि उसूर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 तर्रेम से जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनोज अवलम निर्विरोध चुनाव जीत गए हंै।

दरअसल भाजपा समर्थित प्रत्याशी कार्तिक अवलम व एक निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गटपल्ली के नाम वापसी के आखिर दिन नाम वापस ले लेने से मनोज अवलम निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हो गए है। जनपद क्षेत्र क्रमांक 7 तर्रेम के अंतर्गत चार ग्राम पंचायत तर्रेम, चिन्नागेलूर, पुसबाका और गगनपल्ली आते हैं। इस जनपद क्षेत्र में तकरीबन 5 हजार के करीब मतदाता हंै।

पहली बार जीतकर बने थे उपाध्यक्ष

कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मनोज अवलम वर्ष 2015 में इसी सीट से जनपद सदस्य के लिए चुनाव लड़ कर जीते और उसूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बने थे। इसके बाद वे वर्ष 2020 में तर्रेम जनपद सीट को छोडक़र आवापल्ली जनपद सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें इस सीट से शंकरैया माड़वी ने 155 वोट हरा दिया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news