‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। देहरादून अकादमी में एक माह की ट्रेनिंग से लौटने के बाद सचिव सह आबकारी आयुक्त, सुश्री आर शंगीता ने गुरूवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
इसमें सभी आबकारी उडऩदस्ता, स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन, बेवरेजेस कार्पोरेशन के अधिकारियों बुलाए गए थे। । इसमें सबसे पहले अप्रैल 24 से जनवरी 25 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व का आंकलन किया। और इन दो महीनों के लिए लक्ष्य बढ़ाकर जिलेवार विस्तृत कार्य-योजना तैयार कर उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये गये। जारी निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित आबकारी थाना/जांच चौकियों से संबद्ध जिला अधिकारियों को तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने कहा। दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप शराब की उपलब्ध कराने कहा।
विभाग के टोल-फ्री नंबर 14405 एवं मनपसंद एप से प्राप्त हो रही शिकायतों का एक निर्धारित समयावधि के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। फील्ड में पदस्थ आबकारी आरक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने कहा। दुकानों में ओवर रेट,शराब में मिलावट रोकने के निर्देश भी दिये गये। सीएसएमसी एल द्वारा संचालित मदिरा दुकानों में ग्राहकों की मांग अनुरूप शराब देने, दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को मासिक वेतन का भुगतान समय पर देने कहा। मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया मदिरा की बिक्री से प्राप्त राशि निर्धारित समयावधि में बैंकों में जमा कराया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले कैश कलेक्शन/बैंक एजेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त विभाग में पेंशन / अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।