बलौदा बाजार

स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूली बच्चे व यातायात मित्र सम्मानित
07-Feb-2025 3:07 PM
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्कूली बच्चे व यातायात मित्र सम्मानित

यातायात जागरूकता माह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 फऱवरी।
पुलिस प्रशासन द्वारा 5 जनवरी से शुरू किये गये यातायत जागरूकता माह का समापन कार्यक्रम  बुधवार क़ो पुलिस काम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों क़ो प्रशस्ति पत्र तथा यातायात मित्रो क़ो हेलमेट एवं जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करते हुए कलेक्टर सोनी ने कहा कि यद्यपि पहले के तुलना में जिले में सडक़ हादसों में कमी आई है लेकिन और कमी लाने क़ी आवश्यकता है। केवल शासन प्रशासन के प्रयास ही नहीं बल्कि सभी क़ो यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। यातायात नियमों का पालन करने क़ी आदत डालना होगा। माता -पिता नाबालिग बच्चों क़ो वाहन चलाने न दें  वहीं शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर कठोरता से रोकें।  सभी मिलकर  सुरक्षा मापदंडो का पालन करते हुए वाहन चलाने का संकल्प लें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटको सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर भी लगाए गये जिसमें 8000 आवेदन आये और 3000 लर्निंग लाइसेंस बनाए गये। उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान निरंतर चलते रहते है  लेकिन  यह अभियान केवल नारों तक सीमित न रहे बल्कि वास्तव में लोगों क़ो जागरूक करने वाला हो। इस दिशा में सभी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कमी लाने के लिए नेशनल हाई वे में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां इंटर सेप्टर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर सहित, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news