राजनांदगांव

नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले 33 वाहनों पर जुर्माना
07-Feb-2025 2:17 PM
नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले 33 वाहनों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 फरवरी। यातायात नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने वाले छोटी-बड़ी कुल 33 वाहनों पर खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई अभियान में 25 हजार 700 रुपए अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सडक़ सुरक्षा माह 2025 समझाईश व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था। जागरूकता कार्यक्रम समापन के पश्चात जिला केसीजी में यातायात पुलिस एक्शन मोड़ में है। जिनके द्वारा यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छोटी-बड़ी  वाहनों पर जबर्दस्त कार्रवाई देखने को मिली।

 यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एवं सउनि धनेश्वर साहू, सुरेश वर्मा, प्र.आर. आशुतोष, गन्नू लाल सहित यातायात अमला बुधवार को सडक़ों पर बड़ी कार्रवाई करते वाहनों के दस्तावजों की जांच करते नाबालिग वाहन चालान, बिना लाइसेंस, बिना बीमा सहित चालानी कार्रवाई कर अर्थदंडित कर कुल 33 वाहन चालकों पर कुल 25 हजार 700 रुपए की चालानी की गई।  वाहन चालको के दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा के साथ चलने एवं जान माल की होने वाली भयावह क्षति के संबंध मे समझाइस देकर नियम में चलने बताकर चलानी कार्रवाई किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news