कोरिया

प्रेमाबाग के मंदिरों में चोरों का धावा, ताले तोड़े
06-Feb-2025 5:03 PM
प्रेमाबाग के मंदिरों में चोरों  का धावा, ताले तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 6 फरवरी।
प्रेमाबाग स्थित परशुराम मंदिर, राम मंदिर, माता दुर्गा मंदिर, प्रेमाशंकर महादेव मंदिर और हनुमान मंदिर में बीती रात 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पूजन सामग्री, बर्तन और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने लगभग सभी मंदिरों के ताले तोड़ दिए।

घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डीएसपी बैकुंठपुर श्री साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी मंदिरों का मुआयना किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, डीएसपी ने दिए सख्त निर्देश
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर परिसर में स्टेज के पास रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इस पर डीएसपी श्री साहू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों और नागरिकों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में पुलिस जल्द बड़ी कार्रवाई करेगी।

स्थानीय लोग आक्रोशित, कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोग और समिति के सदस्य गहरी नाराजगी जता रहे हैं।
देवराहा बाबा सेवा समिति के सदस्य अनिल शर्मा ने कहा, मंदिरों में इस तरह की चोरी बेहद चिंताजनक है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, भाजपा पार्षद और समिति के सदस्य भानु पाल ने कहा, हमारी आस्था के केंद्रों में इस तरह की हरकत होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को पकडक़र कड़ी सजा देनी चाहिए।

चोरी की वारदात के बाद बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
इस घटना के बाद मंदिरों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुट गई है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी संभव है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news