बलरामपुर

पार्थ ने एनडीए परीक्षा में चयनित होकर गौरवान्वित किया है-विकास
05-Feb-2025 8:57 PM
पार्थ ने एनडीए परीक्षा में चयनित होकर गौरवान्वित किया है-विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 5 फरवरी। यहां के स्थानीय निवासी पार्थ तिवारी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) चयन परीक्षा में चयनित होकर रामानुजगंज नगर सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में पार्थ के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर विकास दुबे ने कहा कि हम सभी ब्राह्मण समाज को पार्थ ने गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। पार्थ द्वारा यूपीएससी आयोजित एनडीए की परीक्षा में जो सफलता अर्जित की है, वह हर कोई नहीं कर पाता है। एनडीए की परीक्षा बहुत ही कठिन और कई चरणों में होती है। यह इनके लगातार नियमित एवं संयमित होकर किये गए मेहनत का परिणाम है तथा इनके माता-पिता का आशीर्वाद है।

इस अवसर पर उपस्थित समाज के श्याम कुशल पांडेय, यशपाल दुबे, विनय पांडेय, मनोज तिवारी तथा उज्ज्वल तिवारी ने पार्थ की इस सफलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए पूरे ब्राह्मण समाज के लिए गौरव की होने की बात कही। समाज की ओर से सभी ने उपहार देते हुए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पार्थ शुरू से ही मेधावी छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इनकी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल अंबिकापुर में हुई है। बचपन से ही मेधावी पार्थ नगर के प्रतिष्ठित पुरोहित नंदू पंडित के नाती है। पार्थ की माता दीपा तिवारी स्वास्थ विभाग में कार्यरत हंै तथा पिताजी रामानुजगंज हाई स्कूल में व्याख्याता है।

चयन उपरांत पार्थ को प्रशिक्षण हेतु पुणे महाराष्ट्र (खडग़वासला) स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 4 साल के लिए कठिन प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत इन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद दिया जाएगा। एनडीए में चयनित होने वाले पार्थ जिले के प्रथम युवा है, जिससे जिले का नाम राष्ट्र स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। एक तरफ जहां आज का युवा प्राईवेट सेक्टर में अपना भविष्य तलाश रहे, वहीं पार्थ का देश सेवा की ओर जाने का यह जज्बा अन्य युवा के लिए मिसाल साबित होगा।   इस सफलता का श्रेय पार्थ अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं सभी सहयोगियों को दिया है। पार्थ युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि सफल होने के लिए जरूरी है तो बस अपने आप पर विश्वास करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति तक मेहनत से पीछे नहीं हटेंगे। हम लोगों को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सफलता प्राप्त करना चाहिए, ताकि हमारा जुड़ाव सभी लोगों से बनी रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news