सूरजपुर

ईवीएम से मतदान पर दी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी
05-Feb-2025 8:50 PM
ईवीएम से मतदान पर दी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 5 फरवरी। नगरीय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजपुर कार्यालय में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में ईवीएम से मतदान को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस बार एक ही ईवीएम से अध्यक्ष सहित पार्षदों के लिए मतदान किया जाएगा।

राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर धनसी यादव एवं उमेश वर्मा ने ईवीएम की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए इस बार एक ही ईवीएम से मतदान होगा। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने बटन दबाना होगा,और इस प्रक्रिया की पुष्टि बीप की छोटी आवाज से होगी। इसके बाद, पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में उम्मीदवार के सामने बटन दबाने पर बीप की लंबी आवाज सुनाई देगी, जिससे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी मिलेगी।

 इस पूरे प्रक्रिया की जानकारी नगरीय निकायों के हर वार्ड में डेमो ईव्हीएम मशीन के माध्यम से लोगों को दी जा रही है और उनके शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस दौरान अपर उन्होंने उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया है कि वे भी मतदाताओं को जागरूक कर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को हैंडसऑन कराकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

 कार्यशाला में बताया गया कि नगरीय निकायों में प्रत्येक मतदाता दो पदों अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अपना मतदान करेगा। मतदाता क्रमश: दो पदों के लिए एक एक करके मतांकन करेगा। मतदाता द्वारा दो मत डालते ही ‘‘सीयू’’ ‘‘बीयू’’ के बल्ब एक बीप की आवाज के साथ बंद हो जायेंगे। इस प्रकार मतदाता का मत अंकित हो जायेगा और अगले मतदाता के लिए मत जारी किया जा सकेगा। मतदाता के लिए यह बंधनकारी नहीं है कि वह किस क्रम में मतदान करे। वह दो पदों में से किसी भी पद के लिए मतांकन कर सकता है।

मतदाता के लिए यह भी बाध्यकारी नहीं है कि वह दोनों पदों के लिए मतदान करे ही। यदि वह केवल एक पद के लिए मतदान करना चाहे तो वह ऐसा कर सकता है। ऐसे में केवल एक मत अंकित होने पर मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी नहीं हो सकेगा। इसलिए, मतदाता केवल एक मत अंकित करने की स्थिति में मशीन के सबसे नीचे (या आखिरी ‘‘बीयू’’ के सबसे नीचे) ‘‘एंड’’ बटन दबाएगा। इस प्रकार मशीन से अगले मतदाता के लिए मत जारी हो सकेगा। यदि मतदाता केवल एक पद के लिए मतदान करे और ’’एंड’’ बटन न दबा पाये तब मतदान अधिकारी ‘‘सीयू’’ का पावर बटन बंद करके दोबारा चालू करेगा और मतदान प्रक्रिया जारी रखेगा। यदि मतदाता किसी भी पद के लिए मतदान न करे तब भी वह ‘‘एंड’’ बटन दबा कर जा सकता है।कार्यशाला के दौरान प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार साथीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news