बलौदाबाजार, 5 फरवरी। ग्राम सोनपुरी स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा 27 जनवरी से प्रारंभ किए गए प्राथमिक शिवलिंग रुद्राभिषेक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रुद्राभिषेक 6 फरवरी तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर रुद्राभिषेक में भाग ले रहे हैं।
आयोजित समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्थानी प्राचीनतम ऐतिहासिक शिव मंदिर सोनपुरी मार्ग बलौदाबाजार में शिव मंदिर का नव निर्माण सौंदर्यीकरण एवं मंदिर परिसर आहाता निर्माण का कार्य जन सहयोग से भूतेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। इसी तत्वाधान में सहयोग हेतु पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन दो पालियों में 51-51 जोड़ों द्वारा अभिषेक किया जाना है। रुद्राभिषेक हेतु आवश्यक पूजन सामग्री एवं ब्राह्मण की व्यवस्था मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।
27 जनवरी से प्रारंभ किए गए आयोजित प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक में भाग ले रहे हैं। सोमवार बसंत पंचमी के दिन लोगों ने उत्साह पूर्वक अभिषेक में भाग लिया तथा हर हर महादेव के नारे लगाए ट्रस्ट के श्याम केसरवानी, अरविंद शुक्ला, मोरध्वज श्रीवास्तव, लखन जायसवाल, बुधराम अग्रवाल, प्रेम नारायण केसरवानी, संतोष वैष्णव, आशीष पांडे आदि ने लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है।