रायपुर

भाजपा ने जारी किए प्रचार गीत
05-Feb-2025 6:33 PM
भाजपा ने जारी किए प्रचार गीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम पांच दिनों में प्रचार को लिए भाजपा ने थीम सॉन्ग के आडियो वीडियो जारी किया। इसमें मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने हिंदी छत्तीसगढ़ भाषा, में पांच लोकगीत और रैप सांग के जरिए अपील की गई है। इस मौके पर महामंत्री संजय  श्रीवास्तव ने कहा है कि  ने कहा कि थीम स़ॉन्ग केवल एक गीत-संगीत या कोई मनोरंजन का विषय नहीं है, बल्कि इन गीतों के माध्यम से हम अपने मिशन और विजन को रखने जा रहे हैं। विधायक अनुज शर्मा ने  कहा कि इन गीतों में आपको छत्तीसगढ़ की जनता की भावना सुनाई देगी। उनके मन की जो बात है, वह इन गीतों के माध्यम से रखने का प्रयास किया गया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने यह थीम सॉन्ग भाजपा ने जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रस्तुत किया है। प्रदेश के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में यह गीत सुने जाएंगे।

इस  कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, सीएमके मीडिया सलाहकार  व नरेटिव टीम के संयोजक पंकज झा, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडेय व शशांक शर्मा भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट