कांग्रेस की परिषद बनने पर जनता के हितों में किया जाएगा कार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने निकाय चुनाव में कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र जारी कर नगरीय क्षेत्र की जनता के हित में लगभग तीन दर्जन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा दिलाया।
बुधवार को स्थानीय प्रेस क्लब में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमसाय टेकाम एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि कांग्रेस प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की जनता से वादा करती है कि निकायों में कांग्रेस की परिषद बनने के बाद नगरीय क्षत्र की जनता के हितों में कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि तालाबों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण की विशेष पहल की जाएगी। वहीं घाटों एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था, महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप सीसी कैमरा लगाने की व्यवस्था, सर्व-सुविधाजनक आटो रिक्शा / ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजलि राशि योजना के लिए बीपीएल कार्डधारियों को दो हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए किया जाएगा, निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास, संपत्तिकर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा, आगामी माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है, वहां सुविधा दी जाएगी, मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा, प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित, प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वसुविधायुक्त नि:शुल्क लाईब्रेरी, नगरीय निकाय द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा यूजर चार्ज की युक्ति-युक्तकरण व शहर को धूलमुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाने समेत अन्य कार्यों का उल्लेख किया।
पत्रकावार्ता में गिरीश देवांगन, शाहिद भाई, धनेश पाटिला, आफताब आलम, हेमा देशमुख, रमेश डाकलिया, भागवत साहू, श्रीकिशन खंडेलवाल, सूर्यकांत जैन, कुतबुद्दी सोलंकी, अमित चंद्रवंशी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।