सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा से संजय व कांग्रेस से अरुण मालाकार डीडीसी का दाखिल किए नामांकन
04-Feb-2025 6:35 PM
भाजपा से संजय व कांग्रेस से अरुण मालाकार डीडीसी का दाखिल किए नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 4 फरवरी। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए भाजपा ने संजय भूषण पांडे पर आस्था रखी तो वहीं कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार पर विश्वास जताया है।

भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे बाबा श्याम के दरबार चंद्रपुर में विजयश्री का नारियल रख विजयी होने पर 3 लाख 51 हजार का एक कमरा बनाने  की घोषणा की है और वे अपने नामांकन फॉर्म भरने के लिए चंद्रपुर से निकले।

संजय पांडे के नेतृत्व में भाजपा नेता और डीडीसी, बीडीसी प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ, सैकड़ों की भीड़ में आतिशबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर को प्रणाम कर अपने कांग्रेसियों नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। संजय भूषण पांडे राजनीति में स्वच्छ छवि के लिए पहचाने जाते हैं तो वहीं अरुण मालाकार अपने सरल स्वभाव के लिए लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं।

 संजय भूषण पांडे पूर्व में जनपद पंचायत सारंगढ़ के अध्यक्ष रह चुके हैं जो लंबे अंतराल के बाद चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं, वहीं अरुण मालाकार जनपद उपाध्यक्ष और अनेक बार बीडीसी चुनाव में विजय प्राप्त कर चुके हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news